¡Sorpréndeme!

वैक्सीन पर बदले ब्रिटेन के सुर- Covishield की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को नहीं होना होगा क्वारंटीन | UK Travel Rules For Indians

2021-10-08 758 Dailymotion

UK Travel Rules For Indians: भारत से ब्रिटेन सफर करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। भारत सरकार के कड़े रूख के बाद ब्रिटेन ने यात्रा नियमों में राहत दी है। इसके बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दोनों डोज लेने वाले लोगों को क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। भारत स्थित ब्रिटेन के हाई कमिश्नर एलेक्स इलिस ने कहा- "पूरी तरह कोविशील्ड वैक्सीनेटेड (Covishield Vaccinated) या फिर यूके से स्वीकृत किसी और वैक्सीन ले चुके लोगों को 11 अक्टूबर से क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा।"